
अपर मुख्यसचिव गृह और CEO यूपीडा अवनीश कुमार अवस्थी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का हवाई सर्वेक्षण और स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं। जिला प्रशासन और यूपीडा के आला अधिकारी साथ में मौजूद हैं। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के जनपद चित्रकूट, बाँदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन, औरैया से इटावा तक निरीक्षण कर प्रगति कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं।

आपको बता दें, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे करीब 296 किमी लम्बा है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण 6 पैकेजों में हो रहा है। यह चित्रकूट से इटावा तक 7 ज़िलों से गुजर रहा है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे लगभग 80 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण होने वाला है। निर्माण कार्य अपने अंतिम दौर में है।

आपको बता दें, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे परियोजना योगी आदित्यनाथ सरकार की महत्वपूर्ण परियोजनाओ में से एक है।