कोरोना की आहट से प्रशासन सतर्क, निपटने के लिए पूरी कर ली गई तैयारी

कोरोना की आहट ने फिर एक बार सरकार को सचेत कर दिया है जिसके चलते सारे देशभर में आज मॉक ड्रिल किया जा रहा है।

कोरोना की आहट ने फिर एक बार सरकार को सचेत कर दिया है जिसके चलते सारे देशभर में आज मॉक ड्रिल किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी जसपुर उपजिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण कर कोरोना से निबटने के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

आपको बताते दें कि देश में एक बार फिर से वैश्विक महामारी कोरोना ने दस्तक दे दी है। जिसको लेकर केंद्र सरकार के साथ-साथ उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी सरकार भी चिंतित और सतर्क है। देश और प्रदेश भर के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ आज जसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा ने निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल के आक्सीजन प्लांट ओर आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया गया। वही उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि जसपुर अस्पताल का निरीक्षण किया गया जिसमें सभी व्यवस्था सही पाई गई है सभी वार्डो का निरीक्षण किया गया। आक्सीजन प्लांट भी सुचारू रूप से काम कर रहा है कोरोना से निपटने के लिए पूरी कर ली गई है। किसी भी तरह की आपात स्थिति में कोविड-19 ग्रसित मरीज को बेहतर उपचार मिलेगा।

रिपोर्ट-निज़ामुद्दीन शेख

Related Articles

Back to top button