फर्जी अस्पतालों और क्लिनिको पर प्रशासन की छापेमारी जारी, प्राइवेट अस्पताल हो रहे सील

उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंथ के निर्देश पर फर्जी अस्पतालों और क्लिनिको पर प्रशासन की छापेमारी लगातार जारी है।

रिपोर्ट-निज़ामुद्दीन शेख़

डेस्क: उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंथ के निर्देश पर फर्जी अस्पतालों और क्लिनिको पर प्रशासन की छापेमारी लगातार जारी है। छापेमारी के दूसरे दिन एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने स्वास्थ्य व राजस्व विभाग की टीम के साथ एक प्राइवेट अस्पताल और एक पैथोलॉजी लैब में छापेमारी की। जहां पैथोलॉजी लैब का रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर उसे सील कर दिया गया।

बता दें कि जिलाधिकारी ने जनपद के फर्जी अस्पतालों और क्लिनिको पर कार्यवाही करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसी के चलते बाजपुर के दौराहा रोड स्थित सहारा अस्पताल और मेट्रो पैथोलॉजी लैब में एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी, तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट और सीएमएस डॉ पंकज माथुर ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। जहां अधिकारियों द्वारा अस्पताल और पैथोलॉजी लैब के दस्तावेजों की जांच की गई। जहां पैथोलॉजी लैब का रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर प्रशासन की टीम ने मेट्रो पैथोलॉजी लैब को सील कर दिया, जबकि सहारा अस्पताल के संचालक को स्वच्छता पर ध्यान रखने के निर्देश दिए।

इस दौरान एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते बीते दिन दो प्राइवेट अस्पतालों को सील किया गया था, जबकि एक पैथोलॉजी लैब को आज सील किया गया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button