प्रयागराज : मुख्य साजिशकर्ता के अवैध संपत्ति पर प्रशासन ने की ध्वस्तीकरण की कार्यवाई, घर से बरामद हुए कई अवैध हथियार

प्रयागराज में हुई जुमे की नमाज़ के बाद की हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता के ऊपर प्रशासन ने कार्यवाई की. मुख्य साजिशकर्ता जावेद पम्प के माकन को आज जमींदोज़ कर दिया गया. ये निर्माण अवैध था और इसको गिराने की कायवाद लम्बे समय से चल रही थी. ध्वस्तीकरण के दौरान जावेद पम्प के घर से कई अवैध असलहे भी बरामद हुए हैं.

प्रयागराज में हुई जुमे की नमाज़ के बाद की हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता के ऊपर प्रशासन ने कार्यवाई की. मुख्य साजिशकर्ता जावेद पम्प के माकन को आज जमींदोज़ कर दिया गया. ये निर्माण अवैध था और इसको गिराने की कायवाद लम्बे समय से चल रही थी. ध्वस्तीकरण के दौरान जावेद पम्प के घर से कई अवैध असलहे भी बरामद हुए हैं. जानकारी के मुताबिक साजिशकर्ता के घर से 2 अवैध असलहे, बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस मिले हैं साथ ही 12 बोर का और 315 बोर का अवैध तमंचा भी मिला है. साथ ही पुलिस ने कुछ कागजात और झंडे भी बरामद किए हैं, ये जानकारी प्रयागराज एसएसपी अजय कुमार ने दी, उन्होंने बताया कि बरामद सामग्री मुकदमे की विवेचना में शामिल होगी. गौरतलब है कि प्रयागराज के करेली के जेके आशियाना में मुख्य साजिशकर्ता जावेद पम्प का मकान था.

प्रशासन की बढ़ी और सख्ती

शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद से ही पुलिस महकमा की कार्यवाई तेज़ी से हो रही है. गिरफ्तारी और एफआईआर लगातार हो रही है. इसी कड़ी में आज बड़ी मस्जिद अटाला का इमाम अहमद अली को पुलिस ने हिरासत में लिया है. अबतक पुलिस ने 23 लोगो को हिरासत में लिया है. पुलिस CCTV, फुटेज के आधार पर शिनाख्त कर रही है.

Related Articles

Back to top button