जस्टिन ट्रूडो के आरोपो के बाद अब गैंगस्टर सुक्खा दुनेके की हत्या,सुक्खा के फ्लैट में घुसकर मारी गईं 9 गोलियां

दोनों देशों में तनाव के बीच कनाडा में एक और गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनिके की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

दोनों देशों में तनाव के बीच कनाडा में एक और गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनिके की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सुक्खा खालिस्तानी समर्थक अर्शदीप सिंह का राइट हैंड भी माना जाता था। सुक्खा 2017 में भारत से कनाडा चला गया था और कनाडा से भारत में विरोधी गतिविधियों को अंजाम देता था। जानकारी के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने सुक्खा दुनिके के फ्लैट में घुसकर उसकी की हत्या की है। सुक्खा की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है।

NIA की टॉप गैंगस्टर लिस्ट में था नाम

सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके NIA की 41 आतंकियों व गैंगस्टरों की लिस्ट में शामिल था। कनाड़ा में खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद यह दूसरी बड़ा मामला है। सुक्खा 2017 में कुछ पुलिस अफसरों की मदद से जाली दस्तावेज बनवाकर कनाडा भाग गया था। खास बात ये है कि सुक्खा की हत्या के बीच कनाडा में गैंगों के बीच में गैंगवार चल रहा है।

भारत पर जस्टिन ट्रूडो के बेतुके आरोप

भारत और कनाडा के बीच तनाव और बढ़ता जा रही है। जस्टिन ट्रूडो का आरोप है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंट्स का हाथ है जिसके लिए जस्टिन ट्रूडो, निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने के पुख्ता सबूत होने का दावा कर रहे हैं। जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा की संसद में निज्जर को अपने देश का नागरिक बताते हुए उसकी हत्या में कथित तौर पर भारतीय एजेंट्स के शामिल होने का आरोप लगाते हुए भारत के राजनयिक को कनाडा से निष्कासित कर दिया है। हैरान होने की बात ये है कि ट्रूडो ने भारत को सबूत सौंपने से इनकार कर दिया। यानी ट्रूडो के आरोप अभी तक निराधार ही हैं।

भारत का पलटवार

ट्रूडोके के आरोपों के बाद मंगलवार को भारत ने कनाडा के आरोपों को खारिज करते हुए उसे बकवास और निहित स्वार्थों से प्रेरित बताया है। भारतीय राजनयिक को निष्कासित करने के जवाब में कनाडा के भी एक वरिष्ठ राजनयिक को देश से निष्कासित कर दिया है। गुरुवार को भारत सरकार ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवा रोक दी है साथ ही भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा को आतंकियों का सुरक्षित पनाहगार बताया है। दूसरी ओर भारत ने पिछले दिनों कनाडा की जमीन पर पनाह ले रहे 9 गैंगस्टर की लिस्ट भी सौंपी थी। भारत ने इनमें से कई के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया हुआ है। लेकिन कनाडा की ओर से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। भारत के खिलाफ कनाडा की जमीन पर हो रही विरोधी गतिविधियों के इस्तेमाल का सबूत भी कनाडा सरकार को सौंपा है। लेकिन उनपर भी कनाडा सरकार ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है।

विदेश मंत्रालय का कहना

दुनिया के सामने भारत ने कनाडा के आरोपों का मुंह तोड़ जवाब दिया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि हमने कनाडा की धरती पर आतंकवादी गतिविधियों के बारे में उन्हें जानकारी दी। लेकिन कनाडा ने निज्जर की हत्या को लेकर कोई विशेष जानकारी भारत के साथ शेयर नहीं की है। कनाडा को अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के बारे में सोचने की जरूरत है।

रिपोर्ट : अंकिता सिंह

Related Articles

Back to top button