‘मैं भी चौकीदार’ के बाद अब ‘मैं हूं मोदी का परिवार…’ PM मोदी के समर्थन में नेताओं ने बदला नाम

लालू पर पलटवार करते हुए PM मोदी ने कहा कि, "मेरे परिवार को लेकर मुझ पर निशाना साधा था मगर आज पूरा देश बोल रहा है कि, 'मैं हू मोदी का परिवार।'

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले भारतीय जनता पार्टी को प्रधानमंत्री मोदी ने नया नारा दे दिया है। सोमवार यानी 4 मार्च को तेलंगाना से आरजेडी चीफ लालू प्रसाद पर पलटवार करते हुए PM मोदी ने कहा कि, “इन लोगों ने मेरे परिवार को लेकर मुझ पर निशाना साधा था मगर आज देखो पूरा देश बोल रहा है कि, ‘मैं हू मोदी का परिवार।’ जिसके बाद मानों BJP हलकों में हलचल तेज हो गई। PM मोदी के नारे के तुरंत बाद पार्टी के दिग्गज मंत्रियों ने अपना प्रोफाइल नाम बदलकर पार्टी के नेताओं ने एकजुट होने का जबरदस्त पैगाम दिया है। इन मंत्रियों में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे बड़े नाम शामिल है।

आपको याद होगा साल 2019 में भी लोकसभा चुनाव के पहले सभी नेताओं ने अपने नाम के आगे ‘मैं भी चौकीदार’ लिखा था। क्यूंकि विपक्ष के कुछ नेताओं ने प्रधानमंत्री को चौकीदार बताया था जिसके बाद इस मुहीम ने विपक्ष के इस हमले को बीजेपी के लिए फायदा बना दिया था। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।

दरअसल, बीते रविवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने पटना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमले करते हुए परिवार पर निशाना साधा था। अपने हमले में उन्होंने कहा कि, “मोदी क्या है? मोदी कोई चीज नहीं है। मोदी के पास तो परिवार ही नहीं है। अरे भाई तुम बताओ कि तुम्हारे परिवार में आज तक कोई संतान क्यों नहीं हुआ। ज्यादा संतान होने वाले लोगों को बोलता है कि परिवारवाद है, परिवार के लिए लड़ रहा है।”

लालू यादव के इसी टिपण्णी पर आज प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब देते हुए उनको आड़े हाथ लिया। PM मोदी ने लालू को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया है और अगले चुनाव के लिए पार्टी को एक नया नारा दे दिया है। इस मामले पर अब मोदी सरकार के मंत्री भी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। सभी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने प्रोफाइल नाम में ‘मोदी का परिवार’ जोड़ना शुरू कर दिया है।

Related Articles

Back to top button