अतीक-अशरफ की हत्या के बाद बढ़ाई गई सीएम योगी के परिजनों की सुरक्षा, संदिग्धों पर रखी जा रही नजर

अतीक अहमद हत्याकांड के बाद उत्तराखंड में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के परिजनों को लेकर पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई है. सीएम योगी के ....

अतीक अहमद हत्याकांड के बाद उत्तराखंड में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के परिजनों को लेकर पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई है. सीएम योगी के परिवार वालों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने एक स्मार्ट प्लान बनाया है। गांव में रहने वाले परिजनों की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस द्वारा गांव व आसपास के इलाकों में पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है।

उत्तराखंड के पौड़ी के यमकेश्वर प्रखंड के पंचूर गांव में पुलिस की पेट्रोलिंग और चौकसी बढ़ा दी गई है. इसके अलावा राज्य में सभी तरह की सुरक्षा श्रेणी के वीआईपी या वीवीआईपी की सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं। अतीक अहमद हत्याकांड के बाद उत्तराखंड में रह रहे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पौड़ी जिले के पंचूर गांव में रहने वाले परिवार के लोगों की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे थे।

इसके बाद जिला प्रशासन-पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। सीएम योगी के परिजनों के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने उनकी सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए थे। अब पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर भी उनकी सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

यमकेश्वर थाना पुलिस को उनके गांव में विशेष पेट्रोलिंग और सुरक्षा की निगरानी करने को कहा गया है. इसके अलावा सीओ श्रीनगर को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गांव में भी सुरक्षा की निगरानी करने को कहा गया है। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के परिजनों की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

बताया कि परिवार के सदस्यों की सुरक्षा को लेकर अभी कोई विशेष बदलाव या सख्त निर्देश नहीं मिले हैं। हालांकि यूपी में हुई घटना के बाद एहतियात के तौर पर पौड़ी जिले के पंचूर गांव में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। बताया कि गांव में एसओ यमकेश्वर व सीओ श्रीनगर को भी कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

जो आमतौर पर किसी बड़ी घटना के बाद किए जाते हैं। कहा कि अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से भी संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न घटे।

Related Articles

Back to top button