किसानों के मुद्दे पर अखिलेश ने भाजपा को घेरा, कहा- BJP सरकार में अन्नदाताओं का शोषण बेहद शर्मनाक…

अखिलेश ने कहा कि धान खरीद में भ्रष्टाचार की शिकायतें शुरुआत में ही आने लगी हैं. सीतापुर में क्रय केन्द्रों पर हो रही धान की फर्जी खरीद, बिना तौल खरीद जिम्मेदारों की कलई खोलते दिख रहे हैं. सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में बढ़ रहे भ्रष्टाचार के कारण हो रहा अन्नदाताओं का शोषण बेहद शर्मनाक हैं.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के उत्पीड़न के सारे रिकार्ड तोड़ रही है. पूंजीघरानों और मिल मालिकों के कहने पर किसानों का शोषण हो रहा है. अखिलेश यादव ने कहा कि अपनी आवाज उठाने पर किसानों पर यह सरकार लाठियां बरसाती है.

वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि को लेकर भी भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि सम्मान निधि का लालच दिखाकर अब किसानों से जबरन वसूली की जा रही है. किसानों के खेत और जमीन का अधिग्रहण कर सरकार उन्हें बेदखल तो कर रही है पर उन्हें उचित मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है.

शनिवार को किसानों के मुद्दों को लेकर सपा अध्यक्ष ने भाजपा सरकार को जमकर घेरा. अपने बयान में उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी सरकार ने अपनी वाहवाही के लिए किसानों से धान खरीद का ऐलान तो कर दिया पर अभी तक क्रय केंद्रों की व्यवस्था भी नहीं हो पाई है. कई जगहों पर तो क्रय केन्द्रों पर ताला लगा है और कहीं-कहीं किसानों को यों ही टरका दिया गया?

अखिलेश ने यह भी कहा कि धान खरीद में भ्रष्टाचार की शिकायतें शुरुआत में ही आने लगी हैं. सीतापुर में क्रय केन्द्रों पर हो रही धान की फर्जी खरीद, बिना तौल खरीद जिम्मेदारों की कलई खोलते दिख रहे हैं. सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार में बढ़ रहे भ्रष्टाचार के कारण हो रहा अन्नदाताओं का शोषण बेहद शर्मनाक हैं.

Related Articles

Back to top button