विपक्ष की बैठक के बाद बोले अखिलेश, कहा- आज का दिन ‘बेंगलुरु आंदोलन’ के रूप में याद किया जाएगा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर विपक्ष की बेंगलुरु बैठक को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा "भारतीय इतिहास आज के दिन को देशभक्ति और सकारात्मक राजनीति के 'बेंगलुरु आंदोलन' के दिन के रूप में याद रखेगा."

बेंगलुरु; आज मंगलवार को बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की बैठक संपन्न हुई. इस कांग्रेस, सपा. जेडीयू, आरजेडी सहित 26 विपक्षी दलों ने नेताओं ने 2024 में बीजेपी को टक्कर देने के लिए योजना बनाई. साथ ही 26 दलों के गठबंधन को नया नाम दिया गया है. विपक्ष ने NDA गठबंधन के मुकाबले में INDIA एलायंस बनाने का निर्णय लिया है.

बैठक संपन्न होने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बैठक को ऐतिहासिक बताया है. उन्होंने कहा “भारतीय इतिहास आज के दिन को देशभक्ति और सकारात्मक राजनीति के ‘बेंगलुरु आंदोलन’ के दिन के रूप में याद रखेगा.” वहीं बैठक के बाद राहुल गांधी ने भी उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘भारत जुड़ेगा, INDIA जीतेगा’

गौरतलब है कि बीते 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी. जिसमें यूपीए से हटकर नए गठबंधन को बनान पर चर्चा हुई थी. वहीं, आज ही शाम को NDA के सहयोगी दलों की बैठक दिल्ली में होनी है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का दावा है कि बैठक में NDA के कुल 38 सहयोगी दल शामिल होंगे.

Related Articles

Back to top button