अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला , ‘PDA पर चर्चा ने बढ़ाई भाजपा की घबराहट’

अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि भाजपा के कारण लोकतंत्र खतरे में है. संवैधानिक संस्थाओं को वह इरादतन कमजोर कर रही है.

लखनऊ- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा लाख चालाकी कर ले लेकिन साल 2024 में भाजपा को सत्ता से बाहर जाना ही है.

केन्द्र की सरकार में उसकी वापसी नहीं होने वाली है. जनता भाजपा की जनविरोधी नीतियों से तंग आ गई है.भाजपा ने जो झूठे सपने दिखाए थे, उनकी सच्चाई लोग जान गए हैं.अब जनता के सब्र का बांध टूट रहा है.

अखिलेश यादव ने सपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जबसे पीडीए की चर्चा आई है भाजपा में घबराहट बढ़ गई है. समाज का हर वर्ग महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से आक्रोशित है.भाजपा देश को बर्बाद करने पर तुली है.उसका इरादा समाज को बांटने का है.

बीते साल 2022 का विधानसभा चुनाव भाजपा ने धांधली और सत्ता का दुरुपयोग करके जीता था.भाजपा ने साजिश और षड्यंत्र से समाजवादियों को सरकार में नहीं आने दिया.मतदान से लेकर मतगणना तक में धांधली की गई.मात्र साढ़े तीन लाख वोटों के अंतर से 2022 का चुनाव परिणाम प्रभावित करके भाजपा ने सरकार बनाई थी.

आगे अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि भाजपा के कारण लोकतंत्र खतरे में है. संवैधानिक संस्थाओं को वह इरादतन कमजोर कर रही है. प्रशासन में भी वह भेदभाव का जहर बो रही है. समाजवादी पार्टी की मान्यता है कि भारतीय संविधान से देश की व्यवस्था चलनी चाहिए. संविधान बचेगा तभी लोकतंत्र बचेगा.


भाजपा चुनाव की निष्पक्षता और स्वतंत्रता के साथ खिलवाड़ करके सत्ता पर काबिज होती है.समाजवादी पार्टी इस बार भाजपा को धांधली करने से रोकेगी.अब किसी भी तरह की कोताही नहीं होगी.बूथ स्तर तक समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती से चुनाव की तैयारी कर रही है.

Related Articles

Back to top button