भुने आलू और चाट के जायके के साथ अखिलेश ने की नए साल की शुरुआत, डिंपल के साथ लोगों के बीच मनाया नव वर्ष

अखिलेश इन दिनों अधिकांश समय मैनपुरी में बीता रहे हैं. लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव की जीत के बाद भी वो लगातार लोगों के संपर्क में है और कभी कभी जनता के बीच बस यूं ही निकल पड़ते हैं. इसी कड़ी में नव वर्ष के अवसर पर वो अपने समाजवादी रथ पर सवार हुए और लोगों के बीच पहुंच गए.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो दरअसल, उनके गृह जनपद मैनपुरी का है. अखिलेश के साथ पत्नी डिंपल यादव को भी वीडियो में देखा जा सकता है. सपा प्रमुख का ये वीडियो एक रेस्टॉरेंट का है, जहां वो भुने आलू और चाट का जायका लेते नजर आ रहे हैं.

अखिलेश इन दिनों अधिकांश समय मैनपुरी में बीता रहे हैं. लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव की जीत के बाद भी वो लगातार लोगों के संपर्क में है और कभी कभी जनता के बीच बस यूं ही निकल पड़ते हैं. इसी कड़ी में नव वर्ष के अवसर पर वो अपने समाजवादी रथ पर सवार हुए और लोगों के बीच पहुंच गए.

इस दौरान अखिलेश के साथ डिंपल यादव भी मौजूद रही. इसी बीच बाजार में सपा प्रमुख अखिलेश की नजर एक रेस्टॉरेंट पर पड़ती है और वहां वो जलपान के लिए पत्नी डिंपल यादव के साथ पहुंच जाते हैं. वहीं उनके काफिले के जमावड़े से सड़क पर भारी जाम लग जाता है. इस बीच रेस्टॉरेंट में सपा प्रमुख भुने हुए आलू और चाट का लुत्फ उठाते हुए मीडिया के कैमरों में कैद हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर सपा सुप्रीमों का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Related Articles

Back to top button
Vertikální záhony: Skvělá