अखिलेश यादव ने BJP पर बोला बड़ा हमला, इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर कही ये बात…

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होनें बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा सरकार के दस सालों में देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से त्रस्त रही है.

Desk : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होनें बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा सरकार के दस सालों में देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से त्रस्त रही है. भाजपा ने देश में संगठित रूप से नए तरीके के भ्रष्टाचार का रास्ता बनाया. सत्ता का दुरुपयोग किया. सरकारी एजेंसियों का प्रयोग विपक्षी दलों को बदनाम करने और भाजपा को मजबूत करने के लिए किया.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र को कमजोर किया. नौजवानों, किसानों, व्यापारियों का शोषण किया. आगे उन्होनें इलेक्टोरल बॉण्ड को लेकर कहा है कि इलेक्टोरल बॉण्ड के नाम पर देश भर में वसूली की. तमाम कम्पनियों को डरा धमकाकर इलेक्टोरल बॉण्ड खरीदवाया. चुनावी चंदे के नाम पर हजारों करोड़ रूपये वसूलना अनैतिक है.
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार के नए तरीके से खुद मालामाल होती रही. चुनावों में धन बल का दुरूपयोग किया वहीं दूसरी तरफ देश का नौजवान और किसान बेरोजगारी और गरीबी से तंग आकर आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया.

अखिलेश यादव ने किसानों को लेकर कहा कि भाजपा की दस साल के सरकार में देश में कर्ज और गरीबी से परेशान एक लाख से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की. भाजपा का किसानों से झूठ बोलना पाप के समान है. किसानों की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई. आगे उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने वादा करने के बाद किसानों को उनकी फसलों की एमएसपी का कानूनी अधिकार नहीं दिया. किसानों की मांग पूरी करने के बजाय भाजपा ने किसानों को अपमानित किया.

Related Articles

Back to top button