इकाना स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड का क्रिकेट मैच देखने जाएंगे अखिलेश यादव, योगी सरकार पर कसा तंज

राजधानी के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आज इंडिया और इंग्लैंड के बीच विश्वकप का मुकाबला है। भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच को देखने के लिए पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी शाम 4 बजे जायेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा ने देश के ‘स्पोर्ट्स इंफ़्रास्ट्रक्चर’ के मानक के रूप में लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट-स्टेडियम बनाकर दिया, जहाँ आज वर्ल्ड कप का मैच है।

मौजूदा सरकार पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने अपने एक्स पर लिखा कि कि करने दूसरे का काम अपने नाम… आ रहे हैं कुछ ख़ास मेहमान… पर असल में किसने किया निर्माण, जनता रही जान… साइकिल है जिनका निशान!

सपा ने देश के ‘स्पोर्ट्स इंफ़्रास्ट्रक्चर’ के मानक के रूप में लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट-स्टेडियम बनाकर दिया, जहाँ आज वर्ल्ड कप का मैच है। आशा है उप्र की भाजपा सरकार इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रैफ़िक व्यवस्था भी करेगी, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को कोई भी असुविधा न हो।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सपा ने देश के ‘स्पोर्ट्स इंफ़्रास्ट्रक्चर’ के मानक के रूप में लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट-स्टेडियम बनाकर दिया, जहाँ आज वर्ल्ड कप का मैच है। आशा है उप्र की भाजपा सरकार इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रैफ़िक व्यवस्था भी करेगी, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को कोई भी असुविधा न हो।

Related Articles

Back to top button