INDIA गठबंधन और PDA मिलकर 24 में NDA का करेगा सफाया- अखिलेश का भाजपा पर बड़ा हमला

अखिलेश यादव ने विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कांग्रेस पार्टी के नेता, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी यहां पर उपस्थित समाजवादी पार्टी के सभी हमारे नेता, कार्यकर्ता, कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता, सभी कार्यकर्ता, सभी पत्रकार बंधुओं, मैं सबसे पहले भारत जोड़ो न्याय यात्रा में आए हुए सभी, दोनों दलों के कार्यकर्ता और आम जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करना चाहता हूं. 

आगरा. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज आगरा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुए। अखिलेश यादव ने यात्रा में शामिल लोगों को संबोधित भी किया। अखिलेश यादव ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सपा-कांग्रेस के नेताओं समर्थकों का आभार प्रकट किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

लोकतंत्र और संविधान बचाने की चुनौती- अखिलेश

अखिलेश यादव ने न्याय यात्रा को संबोधित करते हुए कहा ये आगरा शहर दुनिया में जाना जाता है. मुझे खुशी है इस बात कि ये मोहब्बत की दुकान को लेकर के जो चले हैं. इस शहर में बाजार ही नहीं, पूरा शहर मोहब्बत का शहर है. जितनी मोहब्बत भर सकते हैं, भरकर के ले जाइए और पूरी यात्रा में बांटते चले जाइए. आने वाले समय में जो चुनौती है. वो लोकतंत्र बचाने की चुनौती है. संविधान बचाने की चुनौती है. बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर ने जो सपना देखा था. गरीब, पिछड़े, जिनको हक और सम्मान मिलना चाहिए. इतने वर्षों बाद भी सम्मान नहीं है और जो कुछ मिल भी रहा था. वो भारतीय जनता पार्टी ने लूटने का काम किया है.

अखिलेश यादव ने कहा आज इस यात्रा के बाद जो संदेश जाना है, वो एक ही संदेश है कि 80 हराओ, भाजपा हटाओ, देश को बचाओ और संकट मिटाओ भाजपा हराओ और जब यहाँ से हारेंगे संविधान भी बचेगा. यहाँ पर सवाल किसानों के भविष्य का है. जो लोग किसानों का नारा देते हुए थक नहीं रहे. आज सरकार के खिलाफ किसान खड़ा है. ये सरकार वो है किसानों की ताकत से घबरा गई थी. इन्‍होंने काले कानूनों वापस ले लिए. इन्‍हें कोई दुख नहीं इस बात का कि आज सबसे ज्‍यादा किसानों की जान चली गई. आज फिर किसान अपना हक और सम्‍मान के लिए खड़ा है.

उन्होंने कहा हमें उम्‍मीद है कि आने वाले समय में दिल्‍ली में भाजपा हारेगी, इंडिया गठबंधन की सरकार बनकर किसानों को सम्‍मान दिलाने के लिए उतरेगी. ना केवल सम्मान बल्कि उनकी जो मांगें हैं एमएसपी को लेकर वो सब पूरी करेगी. ये नारा हम सब लगाते हैं- जय जवान, जय किसान और बीजेपी के लोग थकते नहीं भारत माता की जय बोल-बोलकर.

अखिलेश ने कहा सोचो जिस देश का किसान दुखी हो, नौजवान के सपने तोड़े जा रहे हो, नौजवान का भविष्य न हो, उनके हाथ में नौकरी और रोजगार न हो, नौकरी और रोजगार और डिग्री को लेकर के चिंतित हो। खबरें ये भी आ रही हैं कि नौजवान अपनी डिग्री जलाकर आत्महत्या कर रहे हैं. ऐसी परिस्थितियों में और जब उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा भर्ती होनी चाहिए थी. लेकिन नौकरियां नहीं मिलीं, रोजगार नहीं मिला. कोई भर्ती ऐसी सरकार की नहीं, जिसमें पेपर लीक न होता हो. ये कमाल की सरकार है, इसमें लीक होते हैं. पेपर और ये लीक जान-बूझकर ये सरकार करती है. वो इसलिए करती है, क्‍योंकि वो नौकरी और रोजगार नहीं देना चाहती, उसकी नीयत में नौकरी देना नहीं है. ये कुछ लोगों को काम, कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने का सरकार काम कर रही है.

इंडिया गठबंधन-पीडीएए मिलकर एनडीए को हराएगा-अखिलेश

अखिलेश यादव ने कहा हमें उम्मीद है कि ये इंडिया गठबंधन और पीडीए एनडीए को हराने का काम करेगी. ये पीडीए जहां-जहां आवाज उठाएगा, वहां-वहां-भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा और इस यात्रा के माध्‍यम से जो संदेश जा रहा है. मैं उसको बधाई देता हूं और अपने तमाम कार्यकर्ता साथियों को धन्यवाद देता हूं. जिन्‍होंने इस कार्यक्रम को सफल करने का काम किया है. ये सफल तभी होगा, जब उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा. 80 हराओ, लोकतंत्र बचाओ, बीजेपी हराओ.

Related Articles

Back to top button