2 साल बाद शुरू हो रही है अमरनाथ यात्रा, इस दिन से श्रद्धालु करा सकेंगे रजिस्‍ट्रेशन

अमरनाथ यात्रा दो साल बाद फिर से शुरू होने जारी है और इस यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 11 अप्रैल से शुरू होगा। बता दे कि कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजभवन में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की 41वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की।

अमरनाथ यात्रा दो साल बाद फिर से शुरू होने जारी है और इस यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 11 अप्रैल से शुरू होगा। बता दे कि कुछ दिन पहले जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने राजभवन में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की 41वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की। 

बैठक के दौरान, यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष, 43 दिवसीय पवित्र तीर्थयात्रा 30 जून को सभी कोविड प्रोटोकॉल के साथ शुरू होगी और परंपरा के अनुसार, रक्षा बंधन के दिन, 11 अगस्त, 2022 को समाप्त होगी। बता दे कि श्रद्धालु विभिन्‍न बैंकों के अलावा श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर रजिस्‍ट्रेशन कर सकते है।

वहीं इस बैठक में  उपराज्यपाल ने अधिकारियों से सक्रिय रहने और सुगम यात्रा के संचालन के लिए विस्तृत व्यवस्था सुनिश्चित करने का आह्वान किया था क्योंकि इस साल बड़ी संख्या में भक्तों के पवित्र गुफा में दर्शन करने के लिए आने की उम्मीद है। उन्होंने यह भी कहा था कि सरकार तीर्थयात्रियों के लिए आरएफआईडी प्रणाली शुरू कर रही है ताकि उनकी लोकेशन को ट्रैक किया जा सके।

Related Articles

Back to top button