किसानों के हित में अनुराग ठाकुर ने दिखाया दरिया दिल…आय दोगुनी करने पर बोलें बड़ी बात !

किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होनें कहा है कि मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों ने चंडीगढ़ जाकर उनसे प्रदर्शन कर रहे किसानों से मुलाकात की है. इ

Desk : किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होनें कहा है कि मोदी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों ने चंडीगढ़ जाकर उनसे प्रदर्शन कर रहे किसानों से मुलाकात की है. इन मुद्दों को लेकर घंटों चर्चा हुई है. उन्होनें खुलासा करते हुए कहा है कि इस संबंध में सकारात्मक चर्चा हुई.

बता दें कि किसानों के प्रदर्शन पर अनुराग ठाकुर ने बयान देते हुए कहा कि भविष्य में भी जब भी जरूरत होगी हम बातचीत के लिए तैयार हैं. हमें प्रयास करना चाहिए कि इन मुद्दों को लेकर कोई हिंसा न हो और जनहानि न हो. हमने गन्ने की कीमते 315 रुपये से बढ़ाकर 340 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. और इतना ही नहीं, हम किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हर कदम उठा रहे हैं.

हमने स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू भी किया. 2013-14 में कांग्रेस शासन के दौरान किसानों को बैंकों से 7,30,000 करोड़ रुपये मिले. लेकिन पिछले साल हमने 20 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा दिए. जो तीन गुना ज्यादा है. मोदी सरकार ने किसानों के हित में हर फैसला लिया है. और आगे भी हम ऐसा करते रहेंगे. अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों ने 60 साल से अधिक समय तक देश पर शासन किया और कुछ नहीं किया. उनकी तुलना मोदी सरकार से नहीं की जा सकती.

Related Articles

Back to top button