
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों और मलेरिया विभाग में हुई नियुक्ति में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद अन्य यूनिटों की भी जांच शुरू कराने की तैयारी है। इस संबंध में महानिदेशालय ने सभी सीएमओ को निर्देश दिए हैं।
संचारी रोग विभाग के मलेरिया यूनिट में विनियमितीकरण नियमावली 2016 के तहत 76 कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति में फर्जीवाड़ा होने की बात सामने आई है। इनकी बर्खास्तगी के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। ऐसे में स्वास्थ्य महानिदेशालय ने विनियमितीकरण नियमावली 2016 के तहत हुई सभी नियुक्तियों की पड़ताल कराने की तैयारी शुरू कर दी है।
इसके तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के साथ ही परिवार कल्याण विभाग, प्रशिक्षण विभाग, टीवी यूनिट, फाइलेरिया यूनिट सहित अन्य यूनिटों में हुई नियुक्ति की पत्रावलियां खंगाली जा रही हैं।