
शनिवार को नर्सिंग कॉलेज, कमान अस्पताल, मध्य कमान, लखनऊ के नर्सिंग कैडेटों के 5वें बैच का कमीशनिंग समारोह आयोजित हुआ.

इस दौरान मुख्य अतिथि मेजर जनरल पंकज पी राव, कमांडेंट, कमान अस्पताल, मध्य कमान, लखनऊ ने 30 नर्सिंग कैडेटों को प्रतिष्ठित सैन्य नर्सिंग सेवा में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन किया.

31 दिसंबर 2022 को ओटीसी ड्रिल स्क्वायर, एएमसी सेंटर एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग, लखनऊ के नर्सिंग कैडेट्स के 5वें बैच का कमीशनिंग समारोह आयोजित किया गया.

इस अवसर पर ब्रिगेडियर आर जयंती, प्रिंसिपल मेट्रन, कमान अस्पताल, मध्य कमान लखनऊ ने नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को प्रतिज्ञान की शपथ दिलाई.

उन्होंने कहा कि एएमसी सेंटर एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग, लखनऊ संस्थान स्नातकों के अपने 5वें बैच को शामिल करने में गर्व महसूस करता है, जो देश के लिए अपनी उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने की तैयारी कर रहे बेहतरीन नर्सिंग पेशेवरों का प्रतीक हैं.

इस कार्यक्रम में लखनऊ गैरीसन के अधिकारी, नर्सिंग अधिकारी,नर्सिंग कैडेट्स के माता-पिता और संस्थानों के कई अतिथिगण उपस्थित रहे.