मणिपुर हिंसा को लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने दी बड़ी जानकारी, जानें क्यों हो रही है मणिपुर में हिंसा ?

मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा की आग में जल रहा है. इसको देखते हुए मणिपुर की सरकार ने बेहद विषम परिस्थिति में हिंसा करने वालों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है. लोग विस्थापित होकर दूसरे राज्यों में शरण ले रहे हैं.

लखनऊ; असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर बताया की मणिपुर में हाल की घटनाओं से प्रभावित कई परिवारों ने असम में शरण ली है. मैंने कछार के जिला प्रशासन से इन परिवारों की देखभाल करने का अनुरोध किया है. मैं सीएम एन बीरेन सिंह के साथ भी लगातार संपर्क में हूं और पूर्ण समर्थन का वचन दिया है. संकट की इस घड़ी के दौरान असम सरकार मणिपुर के साथ है.

बता दें, मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा की आग में जल रहा है. इसको देखते हुए मणिपुर की सरकार ने बेहद विषम परिस्थिति में हिंसा करने वालों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है. 3 मई को मणिपुर हाई कोर्ट के एक आदेश के बाद से पूरे राज्य में हिंसा फैली है. जिसके चलते अब तक 9000 लोग विस्थापित हुए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मणिपुर में बीजेपी की अगुआई वाली सरकार ने फ़रवरी में संरक्षित इलाक़ों से अतिक्रमण हटाना शुरू किया था, तभी से तनाव का माहौल था. लोग सरकार के इस रुख़ का विरोध कर रहे थे, लेकिन हालात बेक़ाबू तीन मई को मणिपुर हाई कोर्ट के एक आदेश से हुआ. हाई कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया था कि वह 10 साल पुरानी सिफ़ारिश को लागू करे जिसमें ग़ैर-जनजाति मैतेई समुदाय को जनजाति में शामिल करने की बात कही गई थी.

Related Articles

Back to top button