दुकानों के साथ बारिश में बहा एटीएम, कल ही जमा हुए थे इतने लाख रुपए…

सावन का महीना खत्म होने को आ गया पर पहाड़ो की बारिश अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। बारिश के पानी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। लोगों के घर दुकान बारिश में तहस नहस हो रहे हैं। उत्तराखंड में बारिश के कहर से 7 से 8 दुकानें भी बह गयी है।

सावन का महीना खत्म होने को आ गया पर पहाड़ो की बारिश अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। बारिश के पानी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। लोगों के घर दुकान बारिश में तहस नहस हो रहे हैं। उत्तराखंड में बारिश के कहर से 7 से 8 दुकानें भी बह गयी है।

नगर पंचायत क्षेत्र पुरोला में बारिश का कहर जारी है। करीब 7 से 8 दुकानें उफान में बह गई हैं। खड़ से लगती हुई करीब 7 से 8 दुकानें उफान की चपेट में आ गयी।  बारिश इतनी तेज थी कि पानी के उफान मे पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम मशीन भी बह गयी। मिली जानकारी के अनुसार एटीएम में लगभग 24 लाख का कैश कल ही डाला गया था। फिलहाल जन हानि की कोई सूचना नही।

उत्तराखंड में बारिख लोगों के लिए आफत बन गई हैं। बारिश कि वजह से जगह जगह बाढ़, भूस्खलन, और जलभराव ने लोंगों का काफी परेशानी में डाल रखा है। SDRF की टीमें लगातार लोगों के बचाव और सुरक्षा में लगी हुई हैं।

Related Articles

Back to top button