Azamgarh By Election : सीएम ने निरहुआ के लिए मांगा वोट, बोले- सपा की प्रवृत्ति ही धोखा देने की है

23 जून को आजमगढ़ की लोकसभा सीट पर उप चुनाव होने को है,जिसको लेकर तमाम पार्टीयां जोर शोर प्रचार प्रसार कर रहें हैं. आज मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ की बिलरियागंज क्षेत्र में चुनावी सभा को सम्बोधित किया और भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के पक्ष में वोट मांगा.

Desk : 23 जून को आजमगढ़ की लोकसभा सीट पर उप चुनाव होने को है,जिसको लेकर तमाम पार्टियां जोर शोर प्रचार प्रसार कर रहें हैं. आज मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ की बिलरियागंज क्षेत्र में चुनावी सभा को सम्बोधित किया और भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के पक्ष में वोट मांगा.

यहां पर सीएम ने कहा कि इस बार वोटों की बारिश बीजेपी के पक्ष मे होगी इस बार यहां की जनता निरहुआ को संसद भेजेगी आजमगढ़ को पहचान के संकट से मुक्त किया बीजेपी सरकार ने आजमगढ़ को विकास से जोड़ा है. सीएम ने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से आजमगढ़ को जोड़ा आजमगढ़ को बलिया से जोड़ने का काम जारी है, गोरखपुर का विकास आप देख सकते हैं.

समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि सपा की प्रवृत्ति ही धोखा देने की है हमने ईमानदारी के साथ काम किया है, यूपी में सड़कों का जाल बिछ रहा है उत्तर प्रदेश में विकास तेजी से आगे बढ़ रहा है. हम शिलान्यास करते हैं उद्घाटन भी करते हैं.


आगे सीएम योगी ने कहा कि आजमगढ़ में विवि के निर्माण का कार्य चल रहा है एक्सप्रेस-वे के किनारे औद्योगिक गलियारा बनेगा. अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि विकास कार्य पहले भी हो सकते थे, नहीं कराए गए, अखिलेश ने यहां के कार्यकर्ताओं को धोखा दिया है. कोरोना काल में हालचाल लेने तक नहीं आए.

Related Articles

Back to top button