बागेश्वर उपचुनाव मतगणना के रुझान आने शुरू, पहले चक्र की मतगणना में कांग्रेस आगे

5 सितंबर को बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव को लेकर हुए मतदान की आज मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो चुकी है. अभी तक आए रुझानों के मुताबित यहां बागेश्वर नगरीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के बसन्त कुमार 750 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास गरूड़ तहसील क्षेत्र के नगरीय क्षेत्र से 500 वोटो से आगे चल रही है.

बागेश्वर; 5 सितंबर को उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव को लेकर हुए मतदान की आज मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो चुकी है. अभी तक आए रुझानों के मुताबित यहां बागेश्वर नगरीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के बसन्त कुमार 750 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास गरूड़ तहसील क्षेत्र के नगरीय क्षेत्र से 500 वोटो से आगे चल रही है.

पहले चक्र की गणना तक भाजपा प्रत्याशी को यह 2191 वोट, कांग्रेस प्रत्याशी को 2945 वोट, यूकेडी को 52 सपा को सपा 27 उपपा प्रत्याशी 10, नोटा पर 90 वोट पड़े हैं. जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार 754 वोटों से आगे चल रहे हैं.

दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. कांग्रेस-भाजपा दोनों दल के नेताओं ने यहां धुआंधार प्रचार किया था. जिसके बाद उत्तराखंड की इस सीट पर उप चुनाव हाईवोल्टेज हो गया था. बता दें कि यह सीट पूर्व मंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता रहे चंदन राम दास के दिवंगत होने के पश्चात खाली हुई थी.

जिसके बाद भाजपा ने यहां पूर्व मंत्री चंदन राम दास की पत्नी पार्वाती दास व कांग्रेस ने बसन्त कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया था. फिलहाल इस हाईवोल्टेज सीट पर मतों गणना जारी है. कहा जा रहा है यहां मुकाबला कांटे का है. सभी 32 राउंड मतों की गणना तक यहां कुछ कह पाना आसान नहीं होगा.

Related Articles

Back to top button
Live TV