खाकी में Reel बनाने पर प्रतिबंध, SP ने पुलिसवालों की दी हिदायत

सोशल मीडिया के दौर में लोगों में रील्स बनाने का फैशन सा चल पड़ा है आज-कल. लोगो को रातोंरात स्टार बनने की चाहत ने सोशल मीडिया पर आज ज्यादातर लोग रील्स बनाकर फेसबुक , इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हैं

BIHAR: सोशल मीडिया के दौर में लोगों में रील्स बनाने का फैशन सा चल पड़ा है आज-कल. लोगो को रातोंरात स्टार बनने की चाहत ने सोशल मीडिया पर आज ज्यादातर लोग रील्स बनाकर फेसबुक , इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हैं. इससे पुलिसवाले भी अछूते नहीं है. पुलिसकर्मी काम से ज्यादा मोबाइल में गुम रहते हैं.इसको देखते हुए शिवहर के पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के स्मार्टफोन के यूज पर प्रतिबंध लगा दिया है.एसपी ने बताया कि अब ड्यूटी के दौरान मोबाइल के उपयोग करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दे कि हाल के दिनों में पुलिसकर्मियों के ड्यूटी के दौरान रील बनाने और सााथ ही ड्यूटी के दौरान चैटिंग के कई मामले सामने आए थे.

शिवहर के एसपी ने बताया की जिले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. इनका काम विधि व्यवस्था की बहाली, अपराधियों की तलाश, वाहनों की जांच और शराब तस्करों को दबोचना है. ईमानदारी से ड्यूटी करना है न कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल का उपयोग करना है पुलिसकर्मियों को अगर मोबाइल में लगे रहे तो अपराधी और तस्कर इसका फायदा उठाने में कामयाब रहेंगे. शिवहर के पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में पत्र भी जारी किया है. आदेश के बाद पुलिसकर्मियों ने कहा है कि आदेश का पालन किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button