Bhojpuri: पर्दे के बाद अब आवाज का जादू चला रहे आम्रपाली और निरहुआ, गाना ‘सइयां जी सेल्फिश निकले’ हो रहा वायरल

आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी ने एक ऐसा अपने गिफ्ट अपने फैंस को दिया है जो काफी वायरल हो रही है. हमेशा स्क्रीन पर दिखने वाले दोनो कलाकार ने इस बाल गाना गाया है जो लोगों को पसंद आ रहा है.

Digital Desk: दिनेश लाल यादव निरहुआ ( Dinesh Lal Yadav Nirahua ) और आम्रपाली दूबे ( Aamrapali Dubey )की जोड़ी को देखने के लिए लोग काफी उत्साहित रहते है. ऐसे में उनकी किसी भी काफी फिल्म उनकी जोड़ी को सराहा जाता है. निरहुआ आम्रपाली आपस में काफी अच्छे दोस्त भी हैं. निरहुआ राजनितिक क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत कर चुके है वो उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ की सीट से सांसद भी है बावजूद इसके वो अपने फैंस का ध्यान रखते है और समय समय पर अपने चाहने वालों को मनोरंजित करते रहते हैं.

इस कड़ी में आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी ने एक ऐसा अपने गिफ्ट अपने फैंस को दिया है जो काफी वायरल हो रही है. हमेशा स्क्रीन पर दिखने वाले दोनो कलाकार ने इस बाल गाना गाया है जो लोगों को पसंद आ रहा है. दोनो का गाना ‘सइयां जी सेल्फिश निकले’ ( Saiyan Ji Selfish Nikle ) रिलीज किया गया है जो लोगो को काफी भा रहा है. इस गाने को दोनो ने बेहद खूबसूरती के साथ सजाया है. गाने को एक बार देखने बाद लोग इसे बार बार सुन रहे है.

इस वीडियो में आम्रपाली दुबे दिख रही है लेकिन निरहुआ नही नजर आ रही हैं. दरअशल आम्रपाली दुबे का नया गाना ‘सइयां जी सेल्फिस’ रिलीज किया गया है जिसमे उनके सइयां बने है अभिनेता एजाज़ अहमद. इस गाने में आम्रपाली अपने सइयां यानी एजाज़ अहमद से नाराज नजर आ रही है और यह गाना बेहद ही गुदगुदाने वाला गाना है जिसे सुनकर फैन्स काफी खुश हो रहे है . गाने में खास बात यह है की गाने में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपनी आवाज़ दी है और साथ में आम्रपाली दुबे की आवाज़ भी खूब पसंद की जा रही है। आप को बता दे के अभिनेता एजाज अहमद.ऐसे निर्देशक कई हिंदी फिल्मों का निर्देशन कर चुके है जल्द ही उन की नई बॉलीवुड फिल्म ”अवंतिका” जिसमे वो निर्देशन के साथ – साथ अभिनय भी किये है.

आपको बता दें कि इस गाने को 7 Heaven Bhojpuri के ऑफिशियल चैनल से रिलीज किया गया है. जिसे कि खबर लिखे जाने तक 2 लाख से ज्यादा व्यू मिले हैं. इस गाने को संगीत से साजन मिश्रा ने सजाया है. गाने का डायरेक्शन अनंजय रघुराज ने किया है और कोरिओग्राफर कानू मुख़र्जी है .डीओपी साहिल अंसारी रोहित येवले और एडिटिंग शिवा शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर मोहनीश, डीआय नरेंद्र और साउंड राजेश शर्मा द्वारा किया गया है . इस प्रोजेक्ट के पीआरओ संजय भूषण पटियाला है.

Related Articles

Back to top button