
एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने अभिनेता विल स्मिथ के खिलाफ डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर समारोह में एंकर क्रिस रॉक को थप्प़ड़ कर मरने के लिए “अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें 10 साल के लिए ऑस्कर अवॉर्ड्स से बैन कर दिया है।
दरअसल, समारोह के दौरान विल स्मिथ होश खो बैठे और आवेश में आकर क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद समारोह में घटित इस पूरी घटना का एक वीडियो वायरल हो गया था। समारोह के दौरान क्रिस सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर समर ऑफ सोल के लिए ऑस्कर पुरस्कार प्रस्तुत करने 94वें अकादमी पुरस्कार मंच पर गए थे।
इस दौरान उन्होंने अपने ऑस्कर 2022 लुक का जिक्र करते हुए विल की पत्नी और अभिनेत्री जैडा पिंकेट स्मिथ के मुंडे सिर वाले लुक को लेकर मजाक उड़ाया था। इस बीच विल ने पहले खुद को बहुत रोका और अंत में उन्होंने डॉल्बी थिएटर में दर्शकों को चौंकाते हुए वह मंच पर गए और क्रिस को थप्प़ड़ मार दिया।
हालांकि, थप्पड़ कांड के बाद विल स्मिथ ने अपनी इस हरकत पर शर्मिंदगी जाहिर करते हुए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है और ये माना है कि वो गलत थे, इतना ही नहीं एक्टर अपनी इस हरकत को लेकर शर्मिंदा भी थे।