बीजेपी ने इन छह नामों पर लगाई मुहर, अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वीसी समेत ये हुए एमएलसी के लिए मनोनीत

लखनऊ : यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार देर रात बीजेपी के छह एमएलसी मनोनीत करने की मंजूरी दे दी. मनोनीत हुए विधान परिषद सदस्यों में अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर और पूर्व कैबिनेट सचिव नृपेंद्र मिश्रा के बेटे साकेत मिश्रा के नाम भी शामिल है.

100 सदस्यों वाली विधान परिषद् में 6 सीटें रिक्त थी. जिनको मनोनीत करके भरना था. योगी सरकार ने दो दिन पहले मनोनीत होने वाले छह लोगों की सूचि राजभवन को भेजी थी.इसके बाद राज्यपाल ने विधिक परिक्षण कराने के बाद सभी छह सदस्यों को विधान परिषद में मनोनीत करने की मंजूरी दे दी. इसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी.

इन मनोनीत सदस्यों में अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर और पूर्व कैबिनेट सचिव नृपेंद्र मिश्रा के बेटे साकेत मिश्रा के अलावा बीजेपी के ब्रज क्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, आजमगढ़ के रामसूरत राजभर, बीजेपी के वाराणसी जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और यूपी अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल शामिल है.

Related Articles

Back to top button