चुनाव पर BJP प्रत्याशी संजीव बालियान का बयान, ईद मने ना मने, घंटा जरूर बजेगा

देशभर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के 102 सीटों पर मतदान खत्म हुआ. जहां उत्तर प्रदेश आठ सीटों पर पांच बजे तक का मत प्रतिशत 57.54% हुआ. वहीं मतदान थमने के बाद पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर सीट से चुनाव पर भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान का बयान सामने आया है.

Lok Sabha Election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के 102 सीटों पर मतदान खत्म हुआ. जहां उत्तर प्रदेश आठ सीटों पर पांच बजे तक का मत प्रतिशत 57.54% हुआ. वहीं मतदान थमने के बाद पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर सीट से चुनाव पर भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान का बयान सामने आया है. उन्होनें भारत समाचार के संवादाता से बातचीत में कहा है कि ईद मने ना मने, घंटा जरूर बजेगा.

आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से चुनाव पर भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान ने बयान देते हुए कहा है कि सपा के गुंडो द्वारा कुछ कार्यकर्ताओं की पिटाई की गई है इसलिए मैं शहर में आ गया नही तो मै गावं में ही रहता हूं. आगे उन्होनें कहा कि यंहा की जनता कि मैंने कई चेहरे देखे हैं जिससे पता चल रहा है की भाजपा जीत रही है और जब भी हम चुनाव जीत जाते है तो इसी शिवचौक पर आकर कार्यकर्ताओं के द्वारा घंटा बजता है. और ईद मने ना मने, घंटा जरूर बजेगा

संजीव बालियान ने कहा मेरे गांव कुटबी में अधिकारियों ने पोलिंग नहीं होने दिया है. ये शिकायत में चुनाव आयोग-सरकार से करूंगा पोलिंग नहीं हुआ. बूथ पर भाजपा कार्यकर्ता से मारपीट पर संजीव बालियान बोले कि लूट केस होगा व जिसने ये किया उसकी बुद्धि ठीक कराई जाएगी.

Related Articles

Back to top button