दिल्ली में छठ पर सियासत तेज, BJP सांसद का अफसर को फटकार लगाते वीडियो वायरल…

दरअसल, गुरूवार को भाजपा सांसद परवेश वर्मा ओखला बैराज पहुंचें जहां छठ से पहले यमुना नदी की साफ सफाई का काम चल रहा था. इस बीच उन्होंने देखा कि "डिफॉमर" के जरिए नदी को साफ किया जा रहा था. डिफॉमर एक ऐसा केमिकल है जो नदी में फोम बनने से रोकता है. प्रवेश वर्मा जिस अधिकारी को फटकार लगा रहे हैं वो दिल्ली जल बोर्ड की उपचार और गुणवत्ता नियंत्रण विभाग के निदेशक संजय शर्मा हैं.

दिल्ली में यमुना नदी को लेकर सियासत उस वक्त तेज हो गई जब पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा का एक वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में प्रवेश वर्मा दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के एक अधिकारी को फटकार लगाते नजर आते हैं. इसे लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) बीजेपी पर हमलावर हो गई.

दरअसल, गुरूवार को भाजपा सांसद परवेश वर्मा ओखला बैराज पहुंचें जहां छठ से पहले यमुना नदी की साफ सफाई का काम चल रहा था. इस बीच उन्होंने देखा कि “डिफॉमर” के जरिए नदी को साफ किया जा रहा था. डिफॉमर एक ऐसा केमिकल है जो नदी में फोम बनने से रोकता है. प्रवेश वर्मा जिस अधिकारी को फटकार लगा रहे हैं वो दिल्ली जल बोर्ड की उपचार और गुणवत्ता नियंत्रण विभाग के निदेशक संजय शर्मा हैं.

वीडियो में अधिकारी संजय शर्मा, भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा को NMCG बैठक का हवाला देते हुए बार-बार यह बताने की कोशिश करते हैं कि यह डिफॉमर NMCG द्वारा स्वीकृत है और अगर आप चाहें तो इसकी शिकायत भी कर सकते हैं. DJB के अधिकारी बार-बार यह भी बताते हैं कि क्षेत्र (पूजा के लिए) नामित नहीं है.

बावजूद इसके “डिफॉमर” छिड़काव पर भड़के भाजपा सांसद अधिकारी को लगातार डांट लगाते हैं. प्रवेश वर्मा कहते हैं, “कर रहा है बकवास यहां पे. यहां पे डुबकी लगा. यहां पे लोग आएंगे दुबकी लगाएंगे, तू लगा के दिखा पहले. तुम्हें सा** 8 साल में ध्यान नहीं आया, कल यहां पर लोग मनाएंगे छठ तो तुम यहां पे कर रहे हो काम… बेशरम, घटिया आदमी.”

बहरहाल, मामले ने जब तूल पकड़ा तो सफाई देते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा, “मेरे मना करने के बावजूद अधिकारी केमिकल डाल रहे थे, फिर गुस्से में मैंने कहा पहले इसे मैं आपके ऊपर डालता हूं.” वहीं आम आदमी पार्टी ने वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है.

Related Articles

Back to top button
Live TV