“भाजपा का गठबंधन ‘गाँठबंधन’ बन चुका है…” अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए जयंत पर साधा निशाना

दरअसल, कल जयंत के पीएम मोदी की सहारनपुर रैली में न शामिल होने पर अखिलेश यादव ने उन पर बिना नाम लिए हमला बोलते हुए पोस्ट किया है।

उत्तर प्रदेश में  लोकसभा चुनावों के दौरान चल रही खींचतान के बीच सियासी पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा चीफ अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी पर बिना नाम लिए निशाना साधा है।

दरअसल, कल जयंत को पीएम मोदी की सहारनपुर रैली में शामिल होना था, जिसका ऐलान भी हो गया था। मगर उस रैली में जयंत मंच पर नहीं दिखे। इसी पर अखिलेश यादव ने उन पर बिना नाम लिए हमला करते हुए लिखा कि, “पश्चिमी उप्र में जिस प्रकार भाजपा की घोषित संयुक्त रैली में उनके साथ गये दल भी अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं और उपेक्षित होकर अपमान का घूंट पीकर रह जा रहे हैं, यहाँ तक कि अपने प्रत्याशी के समर्थन में की जा रही रैली तक में वो हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं, इससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि भाजपा का गठबंधन ‘गाँठबंधन’ बन चुका है और वो पश्चिमी उप्र में समाचार भर के लिए बचा है, सच में नहीं। भाजपा पश्चिमी उप्र में हार मान चुकी है।”

अखिलेश ने आगे लिखा कि, “24 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की बोहनी खराब हो जाएगी क्योंकि उप्र में चुनाव पश्चिमी उप्र से ही शुरू हो रहा है। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के आगे भाजपाइयों का गुट हथियार डाल चुका है। पश्चिमी यूपी भी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा।”

Related Articles

Back to top button