यूपी पुलिस के अभियान से जुड़े बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव, दिया संदेश, क्षेत्रीय भाषाओं में भी जागरूक करेगी पुलिस

यूपी पुलिस के ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड के विरुद्ध चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में बॉलीवुड फिल्मस्टार राजकुमार राव भी जुड़े.

डिजिटल डेस्क– इन दिनों हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल सबसे ज्यादा कर रहा है. ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से ऑनलाइन ठगी भी काफी ज्यादा बढ़ गई है. यूपी पुलिस लगातार इस तरीके के ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए काम कर रही है. यूपी पुलिस,ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड के विरुद्ध जागरूकता अभियान चला रही है. इसी क्रम में यूपी पुलिस के ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड के विरुद्ध चलाए जा रहे जागरूकता अभियान में बॉलीवुड फिल्मस्टार राजकुमार राव भी जुड़े.

एक्टर राजकुमार राव ने ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड से लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए यूपी पुलिस के साइबर क्राइम जागरूकता अभियान की सराहना की. राजकुमार राव ने एक वीडियो के जरिए जानकारी देते हुए यूपी पुलिस के इस सफल काम की तारीफ की.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में रेंज स्तर पर साइबर थाने क्रियाशील हैं.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में
में हर जनपद में साइबर क्राइम थाना खोलने की घोषणा की है. यूपी पुलिस भविष्य में अन्य सितारों, खिलाड़ियों को भी साइबर क्राइम के जागरूकता अभियान में जोड़ेगी.यूपी पुलिस क्षेत्रीय भाषाओं में भी साइबर क्राइम और हेल्पलाइन के बारे में जनता को जागरूक करेगी.

Related Articles

Back to top button