
लखनऊ; बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ स्थित कार्यालय पर उत्तराखंड प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों साथ बैठक की. उन्होंने उत्तराखंड में पार्टी को मजबूत करने को लेकर गहन समीक्षा की. मायावती ने उत्तराखण्ड में बीएसपी के चुनावी प्रदर्शन पर संतुष्ठि जाहिर की लेकर उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी पदाधिकारियों को और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पार्टी को अब तक वहां सत्ता प्राप्ति तक या बैलेन्स आफ पावरबनकर उभरना चाहिए था.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 26, 2023
➡️BSP सुप्रीमो मायावती ने समीक्षा बैठक की
➡️उत्तराखंड में पार्टी संगठन की मायावती ने समीक्षा की
➡️उत्तराखंड में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के निर्देश
➡️पार्टी को आगे बढ़ाने में ध्यान देने की जरूरत- माया
➡️उत्तराखंड सरकार का रवैया लोगों को बसाने का नहीं- माया… pic.twitter.com/s64kghRf8K
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि उत्तराखण्ड में बीएसपी को आगे बढ़ने की भरपूर संभावनाएं हैं. उत्तर प्रदेश से अलग होने से पहले उस पहाड़ी क्षेत्र के लोगों की जरूरतों के हिसाब से विकास का जो आधारभूत काम बीएसपी की सरकार द्वारा किया गया है, उसे राजनीतिक विद्वेश व जातिवादी सोच आदि के बावजूद भी भुलाया जाना असंभव है.
मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि दूसरी पार्टियां चुनावी प्रलोभन, जुमलेबाजी और वादाखिलाफी आदि में ही ज्यादातर व्यस्त रहीं, जिससे आम जनता का हित व कल्याण प्रभावित हुआ हैं. उत्तराखण्ड के अलग होने के इतने दिनों के बाद भी महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि से लड़ता हुआ समुचित जनहित, जनकल्याण व आपेक्षित विकास के लिए तरस रहा है.