BSP चीफ मायावती ने उत्तराखंड के पार्टी पदाधिकारियों साथ की बैठक, बनाई ये बड़ी रणनीति !

BSP सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ स्थित कार्यालय पर उत्तराखंड प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों साथ बैठक की. उन्होंने उत्तराखंड में पार्टी को मजबूत करने को लेकर गहन समीक्षा की.

लखनऊ; बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ स्थित कार्यालय पर उत्तराखंड प्रदेश के पार्टी पदाधिकारियों साथ बैठक की. उन्होंने उत्तराखंड में पार्टी को मजबूत करने को लेकर गहन समीक्षा की. मायावती ने उत्तराखण्ड में बीएसपी के चुनावी प्रदर्शन पर संतुष्ठि जाहिर की लेकर उन्होंने कहा कि राज्य में पार्टी पदाधिकारियों को और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पार्टी को अब तक वहां सत्ता प्राप्ति तक या बैलेन्स आफ पावरबनकर उभरना चाहिए था.

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि उत्तराखण्ड में बीएसपी को आगे बढ़ने की भरपूर संभावनाएं हैं. उत्तर प्रदेश से अलग होने से पहले उस पहाड़ी क्षेत्र के लोगों की जरूरतों के हिसाब से विकास का जो आधारभूत काम बीएसपी की सरकार द्वारा किया गया है, उसे राजनीतिक विद्वेश व जातिवादी सोच आदि के बावजूद भी भुलाया जाना असंभव है.

मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि दूसरी पार्टियां चुनावी प्रलोभन, जुमलेबाजी और वादाखिलाफी आदि में ही ज्यादातर व्यस्त रहीं, जिससे आम जनता का हित व कल्याण प्रभावित हुआ हैं. उत्तराखण्ड के अलग होने के इतने दिनों के बाद भी महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि से लड़ता हुआ समुचित जनहित, जनकल्याण व आपेक्षित विकास के लिए तरस रहा है.

Related Articles

Back to top button