बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र व यूपी सरकार पर साधा निशाना, कहा- डबल इंजन की सरकार से जनता डबल परेशान!

बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर केंद्र व यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि 'देश भर में आम लोगों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारी भी महंगाई से त्रस्त हैं. सरकार को पुरानी पेशन व्यवस्था फिर से बहाल करनी चाहिए.

लखनऊ- बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर केंद्र व यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘देश भर में आम लोगों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारी भी महंगाई से त्रस्त हैं. केन्द्र व यूपी सहित विभिन्न राज्यों में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग लगातार ज़ोर पकड़ती जा रही है, जिसका समाधन होना बहुत ज़रूरी, बीएसपी की यह माँग है.

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा महंगाई के साथ-साथ गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि की जटिल समस्याओं के प्रति केन्द्र व यूपी सरकार को सही नीयत व नीति के साथ काम करना जरूरी है. ऐसी जनसमस्याएं भाषणबाजी से नहीं हल होती हैं, खासकर तब जब यूपी में डबल इंजन की सरकार में जनता डबल परेशान है, इसका समाधान जरूरी है.

Related Articles

Back to top button