बसपा ने लिया बड़ा एक्शन, इमरान मसूद को किया गया निष्कासित, इमरान बोले- वोट दिलाने का मिला ये सिला

बसपा से निष्कासित होने पर इमरान मसूद ने बयान भी दिया है. इमरान मसूद ने कहा कि हमे मायावती ने पार्टी में ज्वाइन कराई थी.

सहारनपुर– यूपी में इस समय चुनावी बयार बदली हुई दिखाई दे रही है. एक तरफ घोसी उपचुनाव को लेकर सत्ता पक्ष बीजेपी और विपक्षी दल समाजवादी के बीच सियासी घमासान दिखाई दे रहा है. दूसरी तरफ बसपा से इमरान मसूद को निष्कासित कर दिया गया है.इमरान मसूद के बसपा से निष्कासित होने पर सियासी माहौल और ज्यादा गरमा गया है.

इसी के साथ बसपा से निष्कासित होने पर इमरान मसूद ने बयान भी दिया है. इमरान मसूद ने कहा कि हमे मायावती ने पार्टी में ज्वाइन कराई थी. जिलाध्यक्ष ने पार्टी नहीं ज्वाइन कराई थी.साथ ही इमरान मसूद ने ये भी कहा कि साथियों से बात करके आगे निर्णय लेंगे. 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.

इमरान मसूद ने कहा कि मैंने सहारनपुर के हर चुनाव में वोट दिलाए जिसका सिला आज ये दिया गया है.

इसके अलावा इमरान मसूद को लेकर भी कहा जा रहा है कि पिछले कुछ समय से वो कांग्रेस की कुछ ज्यादा ही तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं. और उनका झुकाव कांग्रेस की तरफ बढ़ता जा रहा है. इतना ही नहीं वो राहुल गांधी की भी तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए दिखाई दिए हैं.तो इसी से कयास लगाया जा रहा है. मिशन 24 में इमरान मसूद कांग्रेस पार्टी का जनाधार बढ़ाते हुए दिखाई दे सकते हैं. और चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button