बसपा जल्द करेगी लोक सभा चुनाव के प्रत्याशियों का ऐलान, संगठन से कुछ चेहरों को इस बार मिलेगा मौक़ा !

लोकसभा चुनाव महज कुछ ही दिन बचे है, ऐसे में सभी पार्टियां अपनी-अपनी चुनावी तैयारी में जोरों शोरों से लगी है। अगर बात करें बसपा पार्टी की तो वह 2024 का लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का निर्णय किया है। जिसके लिए पार्टी द्वारा टिकट के दावेदारों के नाम पर मंथन किया जा रहा है। बसपा सुप्रीमो मायावती मंडल और सेक्टर के प्रभारियों के साथ विचार विमर्श कर रही है। ऐसे में जल्द ही उम्मीदवारों की सूची जारी होगी।

बसपा अपने संगठन से कुछ चेहरों को भी इस बार चुनाव मैदान में उतार सकती है। सभी मंडलों की समीक्षा के बाद प्रत्याशियों की पहली सूची की जाएगी जारी। पहली सूची में पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रत्याशियों के नाम होंगे। बसपा सुप्रीमों मायावती व उनके भतीजे आकाश आनंद के चुनाव लड़ने की कोई संभावना नहीं है।

इस बार बसपा अपने प्रत्याशियों की खोज में देरी लगा रही है। इससे पहले चुनाव में 6 महीना पहले ही प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो जाते थे। ऐसे में यह सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माने तो बसपा इस बार जल्दबाजी की बजाय आराम से रुककर, सोच समझकर ज़िताऊ प्रत्याशी की खोज करने में जुटी है। जिसके कारण प्रत्याशियों की सूची जारी करने में विलम्ब हो रहा है।

Related Articles

Back to top button