मायावती के गांव में ही BSP का किला धराशायी, बादलपुर में बसपा को मिले सबसे कम वोट… जानें वजह

यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके है। इस चुनावी जंग में बसपा बुरी तरह से धराशायी हो गई है। 403 सीटों में से बसपा ने केवल एक सीट पर जीत दर्ज की है। वही, मायावती के ग्रेटर नोएडा स्थित गांव बादलपुर के ही लोगों ने बीएसपी से किनारा कर लिया। यहां से मायावती की बीएसपी को शिकस्त मिली। जबकि, बीजेपी ने बादलपुर के सबसे ज्यादा वोट हासिल किए। बादलपुर से बीजेपी को 631 वोट मिले। जबकि बीएसपी को 455 और सपा को 451 वोट ही हासिल हुए। इससे पहली बार बीजेपी ने मायावती के गांव में सेंधमारी करने में सफलता हासिल कर ली।

अपने ही पैतृक गांव बादलपुर मायावती को हार का मुंह देखना पड़ा। जो यह बताता है कि अपने लोगो के बीच ही मायावती का रसूख कम हो गया है। बता दें, बादलपुर में 2017 में BSP को 924 वोट मिले थे। जबकि, सपा की हवा के दौरान भी साल 2012 में पार्टी के उम्मीदवार को बादलपुर के 1245 लोगों ने वोट दिया था। एक और खास बात ये कि नोएडा की तीन सीटों पर बीएसपी के उम्मीदवार धराशायी हो गए। यहां तक कि नोएडा सीट पर बीजेपी के पंकज सिंह ने 1 लाख 60 हजार से ज्यादा वोट से जीत भी बीजेपी के नाम दर्ज करा दी।

बता दें, यूपी विधानसभा चुनाव में 80 फीसदी प्रत्याशी अपनी जमानत तक नहीं बचा सके। यूपी विधानसभा चुनाव में बीएसपी,कांग्रेस पूरी तरह से ढह गई। कांग्रेस 399 सीटो पर चुनाव लड़ी ओर 387 सीटों पर इनकी जमानत जब्त हो गई। वही, बीएसपी के भी 290 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। यूपी में 4442 प्रत्याशी मैदान में थे,3522 की जमानत जब्त हो गई है।

Related Articles

Back to top button