बुलंदशहर: निर्माणाधीन पुल गिरने के मामले में बड़ी कार्रवाई, यूपी सरकार ने जांच कमेटी की गठित, 3 दिन में मांगी रिपोर्ट

बुलंदशहर के स्याना में निर्माणाधीन पुल गिरने के मामले में यूपी सरकार ने जांच के आदेश दिये हैं। यूपी सरकार ने प्रमुख अभियंता और विभागाध्यक्ष को जांच के निर्देश दिए हैं। 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर 3 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है।

लखनऊ. बुलंदशहर के स्याना में निर्माणाधीन पुल गिरने के मामले में यूपी सरकार ने जांच के आदेश दिये हैं। यूपी सरकार ने प्रमुख अभियंता और विभागाध्यक्ष को जांच के निर्देश दिए हैं। 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर 3 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है। बता दें, बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र में गंगा नदी पर बन रहा निर्माणाधीन पुल भरभराकर गिर गया है। पुल के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किये जाने का आरोप लगा है। इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सरकार पर निशाना साधा है।

बुलंदशहर के स्याना में निर्माणाधीन पुल गिरने के मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं। यूपी सरकार ने प्रमुख अभियंता,विभागाध्यक्ष को निर्देश दिए हैं। यूपी शासन ने जांच कमेटी से 3 दिन में रिपोर्ट मांगी है, प्रमुख अभियंता,विभागाध्यक्ष ने 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की। प्रमुख अभियंता अशोक कुमार जांच कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए हैं, वहीं एमडी सेतु निगम धर्मवीर सिंह जांच कमेटी में सदस्य और चीफ इंजीनियर पश्चिम PWD सदन लाल गुप्ता भी सदस्य बनाए गए हैं।

बता दें, बुलंदशहर के नरसेना थाना क्षेत्र में गंगा नदी पर बन रहा निर्माणाधीन पुल भरभराकर गिर गया था, पुल के तीन बीम आचानक गिर गए। पुल के बीम गिरने के बाद वहां हड़कंप मच गया। पुल के बीम ढहने की जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गए। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुल के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसके चलते पुल के बीम धराशाई हुए हैं.इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है।

Related Articles

Back to top button