मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान: ‘नई शिक्षा नीति से बच्चों को फायदा, आज बच्चे स्मार्ट क्लास में पढ़ाई कर रहे’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम श्री स्कूलों के आधुनिकीकरण का शुभारंभ हुआ है. 5 करोड़ बच्चे स्कूली शिक्षा से जुड़े हैं. नई शिक्षा नीति से बच्चों को फायदा हुआ है.

लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम श्री स्कूलों के आधुनिकीकरण का शुभारंभ किया.इस दौरान केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कार्यक्रम में मौजूद रहें. समूह ‘ख’ के अधिकारियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. सीएम योगी ने नियुक्ति पत्र दिया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम श्री स्कूलों के आधुनिकीकरण का शुभारंभ हुआ है. 5 करोड़ बच्चे स्कूली शिक्षा से जुड़े हैं. नई शिक्षा नीति से बच्चों को फायदा हुआ है.

आज बच्चे स्मार्ट क्लास में पढ़ाई कर रहे है.बच्चों के लिए नई विज्ञान प्रयोगशालाएं बनीं है.स्कूलों में आधुनिक सुविधाएं मिल रहीं है. पहले स्कूलों की हालत देखकर दुख होता था.शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम हुआ, सुधार हुआ है.बच्चों को स्कूल से जोड़ने का काम किया.

Related Articles

Back to top button