चीन ने भारतीय खिलाड़ियों को एंट्री देने से किया मना, फौरन अनुराग ठाकुर ने रद्द किया दौरा

इसी के साथ ही भारत के केंद्रीय खेल और युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एशियाई गेम्स में शामिल होने के लिए अपने बीजिंग के दौरे को रद्द कर दिया है.

डिजिटल डेस्क- 23 सितंबर से चीन के झांगहू में होने वाले 19वें एशियाई गेम्स में कुछ भारतीय खिलाड़ियों को एंट्री नहीं दी गई है. दरअसल, 19वें एशियाई गेम्स में अरुणाचल प्रदेश के तीन खिलाड़ियों को एंट्री नहीं देने की चीन की इस शातिर चाल पर भारत ने सख्त रुख अपनाया है.

बता दें कि दिल्ली के चीनी दूतावास और बीजिंग में भारतीय दूतावास के जरिए इस पर कड़ा विरोध जताया गया है.

इसी के साथ ही भारत के केंद्रीय खेल और युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एशियाई गेम्स में शामिल होने के लिए अपने बीजिंग के दौरे को रद्द कर दिया है.

इसी मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि चीन जैसा देश हमेशा से ही इस तरह के जायीयता के आधार पर भारतीय नागरिकों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार करता है. भारत पूरी तरह से इस तरह की बातों को अस्वीकार करता है. अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग और अविभाज्जिय अंग था,है और हमेशा रहेगा ही.

वहीं चीन ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी है. चीन ने 3 भारतीय एथलीटों को प्रवेश न देने से इनकार करने के अपने फैसले को सही ठहराया है. चीन की ओर से कहा गया कि खिलाड़ियों के पास बैध
दस्तावेज नहीं थे. हांलाकि माना जा रहा है कि अरुणाचल प्रदेश से होने की वजह से चीन ने इन खिलाड़ियों को एंट्री नहीं दी है. एंट्री देने से मना कर दिया है. क्योंकि वो काफी समय से चीन, अरुणाचल प्रदेश को दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा बताकर अपना होने का दावा करता है.

Related Articles

Back to top button