जोहान्सबर्ग; पीएम मोदी से मिले चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग, LAC मुद्दे पर हुई ये बात !

ब्रिक्स देशों की बैठक में भाग लेने दक्षिण अफ्रीका पहुंचे पीएम मोदी से चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर संक्षिप्त वार्ता हुई. चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर वार्ता की. पीएम मोदी से चीनी राष्ट्रपति की हुई बातचीत की जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है.

जोहान्सबर्ग; ब्रिक्स देशों की बैठक में भाग लेने दक्षिण अफ्रीका पहुंचे पीएम मोदी से चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर संक्षिप्त वार्ता हुई. चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर वार्ता की. पीएम मोदी से चीनी राष्ट्रपति की हुई बातचीत की जानकारी विदेश मंत्रालय ने दी है.

विदेश मंत्रालय के सचिव ने पीएम मोदी की दक्षिण अफ्रीका की यात्रा के समापन पर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया ब्रिक्स मुद्दों से अलग पीएम मोदी ने विभिन्न देश के नेताओं के साथ अलग से बातचीत की. भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात की, पीएम मोदी ने इस दौरान LAC पर जारी अनसुलझे मुद्दों पर बात की. पीएम मोदी की चीनी राष्ट्रपति से 2020 में हुई गलवान घाटी घटना के बाद दूसरी मुलाकात है. इसके पहले पीएम मोदी ने शी जिनपिंग की मुलाकात इंडोनेशिया में हुई थी.

वहीं, चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने दोनों नेताओं की हुई बातचीत को साक्षा किया है. चीनी विदेश मंत्रायल के प्रवक्ता के अनुसार चीनी के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. दोनों नेताओं ने वर्तमान चीन-भारत संबंधों और साझा हित के अन्य सवालों पर स्पष्ट और गहन विचारों पर चर्चा की. चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों नेताओं के बीच सीमा मुद्दे को संभालना चाहिए, जिससे संयुक्त रूप से सीमा क्षेत्र में शांति की रक्षा की जा सके.

Related Articles

Back to top button