भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम काशीपुर में CM धामी ने की शिरकत, कांग्रेस पर किया करारा प्रहार…

मंच से अपने संबोधन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि धर्म और अध्यात्म के क्षेत्र में पूरा देश आगे बढ़ रहा है. सीएम धामी ने कहा कि आज देश के अंदर ऐसा विजनरी नेतृत्व है, जिसने भारत की पुरातन संस्कृति को आगे लाने का काम किया है. उन्होंने कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि 2014 से पहले के भारत की पहचान विश्व में दब्बू भारत, पिछलग्गू भारत और दुनिया की आंखों में आंख नही डालकर बात नहीं करने वाले भारत के रूप में थी लेकिन आज का भारत दुनिया को दिशा देने वाला भारत बन गया है.

उत्तराखंड. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर पहुंचे. काशीपुर में उन्होंने हिंदू राष्ट्र शक्ति के द्वारा द्वितीय भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम- 2022 “एक दिया मेरा भी प्रभु को समर्पित” नामक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. आपको बताते चलें कि दीपों के पर्व दीपावली के पावन मौके पर हिंदू राष्ट्र शक्ति के द्वारा बीते वर्ष से भी भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

इसके तहत शनिवार को काशीपुर के बाजपुर रोड पर स्थित द्रोणासागर परिसर में द्वितीय भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम- 2022 “एक दिया मेरा भी प्रभु को समर्पित” नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. हेलीपैड पर ही मुख्यमंत्री धामी का पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया जिसके बाद मुख्यमंत्री कुंडेश्वरी रोड स्थित मंदिर में पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर साईं बाबा का आशीर्वाद लिया.

उसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्रोणासागर अतीत कार्यक्रम स्थल पहुंचे. मंच पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर सीएम धामी का जोरदार स्वागत किया.यहां मुख्यमंत्री ने दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत दीप प्रज्वलित किया और मंच से अपने संबोधन की शुरुआत जय श्री राम के उद्घोष से की.

मंच से अपने संबोधन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि धर्म और अध्यात्म के क्षेत्र में पूरा देश आगे बढ़ रहा है. सीएम धामी ने कहा कि आज देश के अंदर ऐसा विजनरी नेतृत्व है, जिसने भारत की पुरातन संस्कृति को आगे लाने का काम किया है. उन्होंने कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि 2014 से पहले के भारत की पहचान विश्व में दब्बू भारत, पिछलग्गू भारत और दुनिया की आंखों में आंख नही डालकर बात नहीं करने वाले भारत के रूप में थी लेकिन आज का भारत दुनिया को दिशा देने वाला भारत बन गया है.

आज भारत की पहचान शक्तिशाली भारत, समर्थ भारत और समृद्ध भारत के रूप में वैश्विक पटल पर स्थापित हुआ है. सीएम धामी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत की पहचान ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के रूप में हुई है. सीएम धामी ने कार्यक्रम में अपने आगे के संबोधन में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और सबको दीपावली की शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button