सीएम योगी आदित्यनाथ का मिशन रोजगार, बोले- खिलाड़ी की भावनाओं को सम्मान देना हमारी प्राथमिकता है

पैरा ओलंपिक के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया है. खिलाड़ी अपने लिए नहीं देश के लिए खेलता है.कुशल खिलाड़ी यूपी पुलिस का हिस्सा बन रहे है.

लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ, मिशन रोजगार के तहत हुए नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां सीएम योगी ने 233 आरक्षियों को नियुक्ति पत्र दिया.पुलिस में चयनित आरक्षियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. बता दें कि खिलाड़ी कोटे से इन आरक्षियों का चयन हुआ. ब्रजेश पाठक और सुरेश खन्ना भी साथ में मौजूद रहे.प्रदेश के कुशल खिलाड़ियों को रोजगार मिला.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा खिलाड़ी की भावनाओं को सम्मान देना हमारी प्राथमिकता है. खिलाड़ी देश-प्रदेश का मान बढ़ाते हैं. ओलंपिक खिलाड़ियों को सरकार ने सम्मानित किया है.

पैरा ओलंपिक के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया है. खिलाड़ी अपने लिए नहीं देश के लिए खेलता है.कुशल खिलाड़ी यूपी पुलिस का हिस्सा बन रहे है. हम खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रहे हैं.

आगे सीएम योगी ने कहा कि पहले हर भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठता था. अब युवा शक्ति ही देश का भविष्य है. यूपी की कानून व्यवस्था मिसाल बन गई है. देशभर में यूपी पुलिस की प्रशंसा होती है.उत्तर प्रदेश में निवेश आ रहा है. प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से काम हो रहे हैं.

बता दें कि खिलाड़ी कोटे से 233 खिलाड़ियों मिली नौकरी है.

Related Articles

Back to top button