बुलंदशहर में बोले CM योगी- ‘वैश्विक मंच पर भारत की पूछ बढ़ी, कोरोना काल में पूरी दुनिया की भारत ने मदद की’

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को संकटमोचक बताया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान भारत ने पूरी दुनिया की मदद की. नया भारत प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास के मूलमंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है. वैश्विक मंच पर भारत की पूछ बढ़ी है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बुलंदशहर में एक जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने इस दौरान अपनी सरकार के कार्यों को गिनाया और इशारों-इशारों में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र किया और कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है.

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को संकटमोचक बताया. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान भारत ने पूरी दुनिया की मदद की. नया भारत प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास के मूलमंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है. वैश्विक मंच पर भारत की पूछ बढ़ी है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास हो रहा है.

सीएम योगी ने प्रदेश सरकार के कार्यों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि आज यूपी के हर जिले में मेडिकल कॉलेज है. केंद्र सरकार की उज्जवला योजना से करोड़ों गरीबों को सीधे लाभान्वित किया जा रहा है. आज प्रदेश के हर गांव-कस्बे में बिजली उपलब्ध है और महिलाएं-बेटियां आज सुरक्षित महसूस कर रहीं हैं.

Related Articles

Back to top button