सीएम योगी ने UPPSC और UPSSSC में चयनित अभ्यार्थियों को बांटे नियुक्ती पत्र, 510 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

सीएम योगी ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि पिछले छ वर्ष मे छ लाख नियुक्ति हम दे चुके है, 2021 से अबतक डेढ़ वर्ष मे 16 नियुक्ति पत्र कार्यक्रम कर चुके है

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज UPPSC और UPSSSC की भर्ती में चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र वितरित किया। सीएम योगी ने UPPSC और UPSSSC मे 510 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया।

सीएम योगी युवाओं को रोजगार देने को लेकर काफी सक्रिय नजर आते हैं, सीएम ने पारदर्शी व सही ठंग से अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। सीएम योगी का कहना है कि यूपी में अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी भेदभाव के होना चाहिए। इसी क्रम में आज 510 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ती पत्र वितरित किया गया।

सीएम योगी ने सफल अभ्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि मेरे लिए महत्वपूर्ण क्षण है कि सचिवालय प्रशासन के समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र मिल रहा है। उन्होने कहा कि कोई सोच सकता था कि बिजनौर और अम्बेडकर नगर से कोई नियुक्त होगा,लेकिन आज बदलाव दिख रहा है। जब संवेदनशील सरकार है तो जनता के साथ भेदभाव कैसे होगा।

सीएम योगी ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि पिछले छ वर्ष मे छ लाख नियुक्ति हम दे चुके है, 2021 से अबतक डेढ़ वर्ष मे 16 नियुक्ति पत्र कार्यक्रम कर चुके है इसमे 55 हजार सरकारी नौकरी हमने दी है, निर्वाचन विभाग को आज 128 कनिष्ठ सहायक प्राप्त हुए है।

सीएम योगी ने कहा कि अभी हाल मे नगर निकाय चुनाव हुए, छ करोड़ मतदाता थे,17 नगर निगम थे..इन सब मे शांतिपूर्ण बिना हिंसा,बिना बूथ कैपचरिंग बिना जनहानी चुनाव सम्पन्न हुए, अभी आपने बंगाल पंचायत चुनाव देखे मतदान के दिन हिंसा हुई, मतगणना के दिन भी हिंसा हुई, ये लोग लोकतंत्र की बात करते है। उन्होने कहा कि हमने पंचायत चुनाव करवाए कोई हिंसा नही, विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुए कोई हिंसा नही,अभी निकाय चुनाव भी बिना हिंसा सम्पन्न हुए।

Related Articles

Back to top button