सहारनपुर हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता के निर्देश

ढमोला नदी में चाब लेकर जा रहें श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली तेज़ बहाव में पलट गई थीं जिसमें मरने वाले लोगों की संख्या 8 हो गई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद सहारनपुर में नाले में ट्रैक्टर ट्रॉली गिरने से हुए हादसे में जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री द्वारा ज़िला प्रशासन सहारनपुर को मृतकों के परिजनों को चार – चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान किए जाने की निर्देश दिये गये हैं।

आपको बता दें कि सहारनपुर के देहात कोतवाली क्षेत्र बोंदकी गांव में कल ढमोला नदी में चाब लेकर जा रहें श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली तेज़ बहाव में पलट गई थीं जिसमें मरने वाले लोगों की संख्या 9 हो गई है। ट्रैक्टर ट्राली में बच्चों सहित दर्जनों श्रद्धालु सवार थे। लापता हुए लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू चल रहा है।

Related Articles

Back to top button