
कानपुर. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों में माहौल बेहद गर्म है। दो चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। वहीं तीसरे चरण के चुनाव 20 फरवरी को होना है। ऐसे में जिन जिलों की विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण का मतदान होना है। वहां आज शाम से चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसी कड़ी में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज कानपुर में जनसभा को संबोधित किया और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा 2017 से पहले यूपी में अराजकता थी, पहले यूपी में सिर्फ एक महोत्सव होता था, पहले यूपी में सिर्फ सैफई महोत्सव होता था, अब भव्य और दिव्य कुंभ होता है, अब काशी में देव दीपावली होती है, आज उत्तर प्रदेश में सुरक्षा का माहौल है।
सीएम योगी ने कहा समाजवादी पार्टी को धार्मिक महोत्सवों से लेना-देना नहीं था, विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति करता है, पहले विकास के कार्यों में डकैती पड़ती थी, हमारी सरकार में धार्मिक महोत्सव हो रहे, पूरी दुनिया कोरोना महामारी से त्रस्त है, गरीब जनता को फ्री वैक्सीन,फ्री राशन मिल रहा है।