CM Yogi बोले- सरकार ने 400 करोड़ का किया प्रावधान, इन योजनाओं से रोजगार में मिलेगा बढ़ावा…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 कालिदास मार्ग आवास से कार्यक्रम की शुरुआत की. सीएम योगी ने वाहनों को हरी झंडी दिखाई. जिसमें उन्होनें 50 बसें, 38 इंटर सेक्टर वाहनों की हरी झंडी दिखाई. यूपी के 41000 वाहन स्वामियों को सब्सिडी मिली और 12 पब्लिसिटी वैन को भी सीएम ने हरी झंडी दिखाई. जहां सीएम ने सब्सिडी उनके खातों में स्थानांतरण किया. ऐसे में यूपी में महिलाओं को वाहनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. और कंपनी के साथ में यूपी के परिवहन विभाग करार हुआ.

Bharat samachar desk: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 कालिदास मार्ग आवास से कार्यक्रम की शुरुआत की. सीएम योगी ने वाहनों को हरी झंडी दिखाई. जिसमें उन्होनें 50 बसें, 38 इंटर सेक्टर वाहनों की हरी झंडी दिखाई. यूपी के 41000 वाहन स्वामियों को सब्सिडी मिली और 12 पब्लिसिटी वैन को भी सीएम ने हरी झंडी दिखाई. जहां सीएम ने सब्सिडी उनके खातों में स्थानांतरण किया. ऐसे में यूपी में महिलाओं को वाहनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा. और कंपनी के साथ में यूपी के परिवहन विभाग करार हुआ.

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के लिए परिवहन विभाग को धन्यवाद दिया. परिवहन विभाग के आयोजन हो रहे हैं जहां वाहन स्वामियों को सब्सिडी दी गई है. सीएम ने कहा परिवहन विभाग के लिए यह अच्छी पहल है. ‘परिवहन विभाग ने कुंभ में बेहतर सुविधा दी थी. ”कोरोना काल में भी परिवहन विभाग ने अच्छा काम किया था. ‘इन योजनाओं से रोजगार में बढ़ावा मिलेगा व सरकार सब्सिडी देगी और सब्सिडी में छूट देगी. उन्होनें कहा कि ‘यूपी में अभी 2 लाख इलेक्ट्रिक बसों की आवश्यकता है.

ऐसे में सीएम बोले कि दुर्घटना पर हम लोगों ने बैठक की है. ज्यादा तर घटनाएं ओवर स्पीड से होता हैं. 38 इंटरसेप्टर वाहन क्रय किए गए हैं. पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लगा है. ब्रेथ एनालाइजर भी इस वाहन में रहेगा. पब्लिसिटी वैन का भी प्रदर्शन किया जाएगा. सड़क सुरक्षा के बारे में लोगों को जनकारी देगी और परिवहन विभाग ने कुंभ में बेहतरीन सेवाएं दी थी. कोरोना के दौरान परिवहन विभाग ने सेवा की थी. प्रदेश सरकार ने 400 करोड़ का प्रवाधान किया है. ”महिलाओं को जोड़ने का काम किया जा रहा है. महिला बस चालक भी हैं. यूपी में एक लाख बस की ज़रूरत है. इलेक्ट्रिक बस से पॉल्युशन कम होगा. डीज़ल चोरी की समस्या नहीं होगा. हर पंप पर चार्जिंग स्टेशन बढ़ाएं.

Related Articles

Back to top button