संचारी रोग अभियान कार्यक्रम में सीएम योगी- बोले दिमागी बुखार का अब एक भी केस नहीं

संचारी रोग के खिलाफ अभियान शुरु हो रहा है. घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करना है. 2017 से पहले दिमागी बुखार का कहर था. अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग बीमारियां थीं.

गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर हैं.आज से संचारी रोग अभियान का शुभारंभ हुआ है. यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा कि संचारी रोग अभियान की आज से शुरुआत हुई है. संचारी रोग के खिलाफ अभियान शुरु हो रहा है. घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करना है. 2017 से पहले दिमागी बुखार का कहर था. अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग बीमारियां थीं.

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है. विभागों को जोड़कर तेजी से काम हुआ. दिमागी बुखार का अब एक भी केस नहीं है.दस्तक अभियान चलाया जाएगा. देश में डेंगू का कहर है.सबसे बड़ी योजना है हर घर नल की.भारत को मजबूत बनाना है.इंसेफेलाइटिस सेंटर चल रहे हैं. देश के दूसरे हिस्सों डेंगू का कहर है. साफ सफाई का ध्यान रखना है. यूपी में डेंगू अभी नियंत्रण में है.

बता दें कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है.संचारी रोग अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा.

Related Articles

Back to top button