UP को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए शहरीकरण एक जरुरी शर्त : सीएम योगी

सीएम योगी ने अपने संबोधन के दौरान प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने के लिए शहरीकरण को एक जरुरी शर्त बताया. उन्होंने आगे कहा, " ईज ऑफ लिविंग और आर्थिक विकास के लिए शहरीकरण की जो हमारी अवधारणा है, उस पर हम अगर व्यवस्थित रूप से कार्य कर पाएंगे तो स्वाभाविक रूप से एक समय सीमा के अंदर हम इन लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगे.

शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ‘नेशनल अर्बन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट कॉन्क्लेव’ में सम्मिलित हुए. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में जो विकास हुए वह सभी के सामने है. हमारी सरकार में सामान्य नागरिक को सुविधाएं देना प्राथमिकता रही है.

सीएम योगी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि हमारे पास जो अर्बन बॉडीज थे वहां पर नगरीय क्षेत्रों के लिहाज से जो कार्ययोजना होनी चाहिए थे वह राजनितिक इच्छाशक्ति के वजह से धरतल पर नहीं उतर सकी. पहले नगरीय जीवन नरक जैसा था लेकिन पिछले 5 वर्षों के अंदर जो प्रयास शुरू हुए आज उसके परिणाम हम सबके सामने है.

अर्बन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट कॉन्क्लेव’ में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्पों के अनुरूप अगर देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है तो इसमें यूपी का भी अपना योगदान होना चाहिए. इसके लिए उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में जहां देश का हर छठा व्यक्ति निवास करता है, इसकी अर्थव्यवस्था को भी 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर होना ही चाहिए.

सीएम योगी ने अपने संबोधन के दौरान प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने के लिए शहरीकरण को एक जरुरी शर्त बताया. उन्होंने आगे कहा, ” ईज ऑफ लिविंग और आर्थिक विकास के लिए शहरीकरण की जो हमारी अवधारणा है, उस पर हम अगर व्यवस्थित रूप से कार्य कर पाएंगे तो स्वाभाविक रूप से एक समय सीमा के अंदर हम इन लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगे.

राजधानी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ‘नेशनल अर्बन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट कॉन्क्लेव’ में सीएम योगी समेत नगर विकास और ऊर्जा मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा, एचएनसी अध्यक्ष केशव वर्मा, प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश नितिन रमेश गोकरण आदि मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button