बिजनौर में CM योगी की चुनावी जनसभा, बोले- पिछले 10 सालों में तेजी से विकास हुआ, किसानों की आय बढ़ी

उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ी, किसान का कर्ज माफ किया.आयुष्मान योजना से निशुल्क इलाज मिल रहा है.80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन दिया जा रहा है.

बिजनौर- बीजेपी पार्टी अपने चुनावी प्रचार- प्रसार में जुट गई है. बीजेपी के दिग्गज से दिग्गज नेता चुनावी मैदान में अपना दमखम दिखा रहे है.इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजनौर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा कि पिछले 10 सालों में तेजी से विकास हुआ है.पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास हो रहा है.समाज के हर वर्ग को योजनाओं का लाभ मिला.BJP योजनाओं को लेकर भेदभाव नहीं करती है.

उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ी, किसान का कर्ज माफ किया.आयुष्मान योजना से निशुल्क इलाज मिल रहा है.80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन दिया जा रहा है. पीएम आवास से गरीबों को आवास मिला है.महिलाओं को सिलेंडर दिए, गांव-गांव शौचालय बने है.चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया है.किसान बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है.भारत पर दुनिया का भरोसा बढ़ा है.आज वैश्विक मंच पर भारत की पहचान बढ़ी है.

Related Articles

Back to top button