INDIA गठबंधन में घमासान जारी, अखिलेश यादव ने कांग्रेस को क्यों बताया जिम्मेदार

बिहार की राजनीति में घमासान जारी है। इस घमासान के बीच अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि उम्मीद है कि बिहार सीएम एनडीए में नही जाएंगे। वह इण्डिया गठबंधन में रहकर इसे मजबूत करेंगे।

26 जनवरी को अखिलेश यादव कन्नौज के उमर्दा ब्लॉक क्षेत्र के बहोसी ग्राम पंचायत के फकिरापुरा में पीडीए की एक चौपाल में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में जीत के लिए इंडिया गठबंधन मजबूत हो रहा है। नीतीश कुमार कहीं नहीं जाएंगे, साथ रहकर वे गठबंधन को मजबूत करने का काम करेंगे।

सपा प्रमुख ने कहा कि इस पर कांग्रेस आगे आते हुए नेताओं से बात करनी चाहिए। आगे सलाह देते हुए कहा कि कांग्रेस को ममता बनर्जी और अन्य छोटे दलों को साथ में जोड़ कर रखना चाहिए।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में इण्डिया गठबंधन में उथल पुथल जारी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। जबकि आम आदमी पार्टी भी पंजाब में गठबंधन नही करेगी। इन सब के बीच बिहार से नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने की खबर सामने आ रही है।

Related Articles

Back to top button